Qutub Minar Controversy: 27 मंदिरों को तोड़कर बना कुतुब मीनार Vishnu Stambh है?
ABP Live
Updated at:
25 May 2022 07:32 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppQutub Minar परिसर में पूजा के अधिकार की मांग वाली petition पर Delhi के Saket Court में सुनवाई हुई. इस याचिका में दावा किया गया है कि कुतुब मीनार में हिंदू देवी देवताओं की कई मूर्तियां मौजूद हैं. अदालत में अर्जी दी गई है कि कुतुब मीनार के इस परिसर में हिंदू और जैन देवी-देवताओं की बहाली हो और पूजा करने का अधिकार मिले. लेकिन क्या कुतुब मीनार पहले Vishnu Stambh हुआ करता था. इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए Aashi Singh का FAQ.