Ritu Maheshwari-Mayur Maheshwari: कौन से X-Factor ने बना दिया IAS?
ABP News Bureau
Updated at:
26 Jun 2022 05:29 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनकट (Uncut) लेकर आया है एक नई सीरीज जिसका नाम है ऑफिसर्स ऑन ड्यूटी (Officers On Duty With Pankaj Jha) . इस सीरीज में राजनीतिक संपादक पंकज झा (Pankaj Jha) कर रहे हैं देश के मशहूर आईएएस-आईपीएस (IAS- IPS Officers on Uncut) अफसरों से बातचीत. सीरीज के दूसरे एपिसोड में पंकज झा ने बातचीत की है नोएडा की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ( Ritu Maheshwari) और UPSIDA के सीईओ मयुर माहेश्वरी (Mayur Maheshwari) से. इस एपिसोड में जानिए कैसे आईएएस बने ऋतु औऱ मयुर माहेश्वरी. यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए क्या है मयुर और ऋतु की सलाह. ऐसे ही कई जरूरी सवालों का जवाब दे रहे हैं मयुर और ऋतु इस वीडियो में.