Varanasi Ground Report : Yogi Adityanath Government के दौरान कितनी बदली Bholenath की नगरी Varanasi
Varanasi जो दुनिया एक प्राचीनतम शहरों में से एक है. पिछले 3000 हज़ार साल से Varanasi पूरी मानव सभ्यता का अग्रणी शहर रहा है. लेकिन कालांतर में इस शहर ने काफी आक्रमण भी झेले. Varanasi को कभी Kashi तो कभी Banaras भी कहा जाता है. Ganga के किनारे बसा ये शहर Bholenath की नगरी है. जहां Lord Shiva Kashi Vishwanath के रूप में स्वयं विराजमान हैं. लेकिन पिछले 5 सालों में Varanasi काफी बदल गया है. फिर चाहे वो manduadih railway station हो या Varanasi Ropeway Project. rudraksh convention center से लेकर Kashi vishwanath corridor और Ghats of Varanasi तक यहां सब कुछ बदल गया है. तो ऐसे में Uncut के Bhupinder Soni पहंचे हैं बनारस ये देखने कि क्या वाकई Varanasi में Yogi Adityanath Government के दौरान कुछ बदला भी है या नहीं. देखिए Varanasi से Uncut की ये Ground Report.