Bollywood Cinema बदल पाएगा Reservation Law | The Dalit History Week | Bhimrao Ambedkar Birth Day
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस एपिसोड में जानिये कि Dalit History Month यानी कि दलित इतिहास माह आखिर क्यों मनाया जाता है। कब से और किसने सबसे पहले शुरू किया Dalit History Month. इस एपिसोड में बात होगी संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव आंबेडकर की भी। आंबेडकर भी दलित समुदाय से आते थे और 14 अप्रैल को उनका जन्मदिन होता है। ये भी एक वजह है अप्रैल को Dalit History Month के तौर पर मनाने की। एपिसोड में एक खास मेहमान भी शामिल हैं जो anti-caste rapper हैं, activist हैं और बाबा साहिब के पदचिन्हों पर चल कर जाति भेदभाव से लड़ भी रहे हैं और Oxford University में पढाई भी कर रहे हैं। उनसे बात की जाति, आरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों पर। उन्होंने बताया कि भारतीय सिनेमा में जातिवाद को कैसे दिखाया गया है और rap कैसे ज़रिया बन रहा है लोगों तक जाति भेदभाव पर जागरूकता बढ़ाने का।