तैमूर के बाद सैफ-करीना ने रखा अपने दूसरे बेटे का नाम जहांगीर? सोशल मीडिया पर हुए Troll | Uncut
करीना कपूर खान अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी पर भी विवादों में फंसी रही. जहां सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अपने पहले बेटे का नाम तैमूर रखा था वहीं दोनों के दूसरे बेटे के नाम पर भी विवाद शुरू हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो करीना कपूर खान ने अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' में अपने छोटे बेटे के असली नाम का जिक्र किया है. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो करीना ने अपनी किताब में अपने दूसरे बेटे का नाम 'जहांगीर' लिखा है. वहीं जहां एक तरफ करीना सैफ अपने पहले बेटे तैमूर के नाम पर ट्रोल हुए थे वहीं एक बार फिर ये कपल लोगों के निशाने पर आ गया है. वीडियो में जानिए सैफ करीना के दूसरे बेटे के नाम का सच.
![5 Reasons Why Skoda Kylaq Should Be Your Next Choice!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/04/33ead0da46c6b684b92877b175b1f4531736003129767159_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)