Chhattisgarh: CM Bhupesh Baghel Interview ft. Team Panchayat | The Viral Fever | Episode 2 | ABP Uncut
CM Bhupesh Baghel Interview Episode 2: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने वेब सीरीज़ पंचायत (Panchayat) के कलाकारों के साथ बातचीत की. वेब सीरीज़ पंचायत में काम करने वाले कलाकारों ने रायपुर में सीएम आवास पर भूपेश बघेल से मुलाकात की. एबीपी अनकट से बघेल ने कहा कि उन्हें भी पंचायत वेब सीरीज़ बेहद पसंद आई है. सीरीज़ के कलाकारों से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम लोग पंचायत को असल में जीते हैं. हम लोग पंचायत के एक्चुअल लोग हैं, जो पंचायती राज को जीते हैं. एबीपी अनकट के इस स्पेशल शो में पंचायत सीरीज़ के कलाकार फैसल मलिक, सानविका, अशोक पाठक, सुनीता राजवार, सतीश रे और दुर्गेश कुमार शामिल हुए.

टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

