दिल्ली के सैलून ने काटे मॉडल के गलत बाल, देना पड़ा 2 करोड़ का जुर्माना | Uncut
दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल के सैलून को गलत बाल काटना महंगा पड़ गया. दरअसल, सैलून ने पीड़ित महिला मॉडल आशना रॉय के गलत तरीके से बाल काट दिए थे, जिसकी वजह से उन्हें महिला मॉडल को दो करोड़ रुपये का मुआवजा देना होगा. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग ने होटल में मौजूद सैलून को ये मुआवजा चुकाने का आदेश दिया है. आशना नाम की महिला मॉडल इस सैलून में अप्रैल, 2018 को हेयरकट करवाने के लिए गई थीं. इसके अलावा आशना ने सैलून पर हेयर ट्रीटमेंट में भी लापरवाही करने का आरोप लगाया है. ऐसे में हमने भी कुछ लड़कियों से पूछा कि उन्हें अपने बालों से कितना प्यार है और अगर उनके बाल कोई गलत काट दें तो वो क्या करेंगी?
![5 Reasons Why Skoda Kylaq Should Be Your Next Choice!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/04/33ead0da46c6b684b92877b175b1f4531736003129767159_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)