सीएम भूपेश बघेल की भेंट-मुलाकात योजना से खुश हैं छत्तीसगढ़ के लोग, अधिकारी नहीं सीधे मुख्यमंत्री सुनते हैं शिकायतें
ABP Live
Updated at:
23 Jun 2022 09:18 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई, 2022 से ही प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों के दौरे पर हैं. कक्का के नाम से चर्चित मुख्यमंत्री ने प्रदेश की हर विधानसभा में भेंट-मुलाकात योजना का क्रियान्वयन किया है, जिसमें आम लोगों ने अपने सारे सुख-दुख सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुनाए हैं. खुद मुख्यमंत्री ने भी उनकी हर बात सुनी है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया है. मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं की हकीकत अधिकारियों से नहीं, सीधे जनता से हासिल की है और योजना की हर खामी को दूर करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री की इस पहल की छत्तीसगढ़ में खूब सराहना हो रही है और लोगों में सरकार के प्रति भरोसा जगा है. वीडियो में देखिए भेंट-मुलाकात योजना ने कितनी बदली है छत्तीसगढ़ के लोगों की जिंदगी.