अब घर पर कर सकेंगे कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट, आइसीएमआर ने मंजूर की कोविड होम टेस्टिंग | Uncut
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआइसीएमआर ने रैपिड ऐंटिजेन टेस्ट के ज़रिए घर में ही कोविड 19 टेस्ट करने की इजाज़त दे दी है। इसके लिए मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस लिमिटेड पुणे के एंटीजन किट को मंजूरी दे दी है। इसमे खास बात ये है की आपके घर पर किए गए टेस्ट की रिपोर्ट ऐप के जरिए आइसीएमआर तक पहुंचेगी जिसे गोपनीय रखा जाएगा। होम टेस्टिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर उपलब्ध है और होम टेस्टिंग करने वाले सभी यूज़र्ज़ को इन ऐप को डाउनलोड करना होगा। मोबाइल ऐप में टेस्टिंग की पूरी प्रक्रिया को अच्छे तरीक़े से समझाया गया है और इस ऐप के ज़रिए ही रोगी को पॉज़िटिव या नेगेटिव नतीजों की जानकारी दी जाएगी। सभी यूज़र्ज़ को टेस्ट पूरा होने के बाद टेस्ट स्ट्रिप की फ़ोटो उसी मोबाइल से लेनी होगी जिस पर की ऐप डाउनलोड और रेजिस्ट्रेशन किया गया है। ऐप में मौजूद डेटा को एक सिक्योर सर्वर पर कैप्चर किया जाएगा जोकी आइसीएमआर कोविड 19 के टेस्टिंग पोर्टल से कनेक्टेड होगा। इसको लेकर ख़ास तौर से दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।