इस सर्विस से 40 करोड़ फ़ोन यूजर को होगा फायदा! | Uncut
ABP Live
Updated at:
14 Mar 2022 08:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUnified Payments Interface (UPI) service जो अब तक स्मार्टफोन यूजर तक ही सीमित था अब उन फोन में भी गोगा जो बिना इंटरनेट सर्विस के होते हैं. आरबीआई ने शुरू की यूपीआई 123 पे सेवा। डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर का कहना है कि इस समय फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए यूपीआई सेवाएं यूएसएसडी के आधार पर उपलब्ध हैं, लेकिन यह काफी बोझिल है और सभी मोबाइल परिचालक ऐसी सेवाओं की अनुमति नहीं देते हैं. देखिए क्या है पूरा मामला.