Uphaar Cinema Tragedy : 26 साल बाद Uphaar Cinema देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे | Uncut Ground Report
Uphaar Cinema Tragedy को हुए 26 साल हो चुके हैं और अब Netflix पर Uphaar Cinema Fire से जुड़ी एक Series आ रही है जिसका नाम है Trial By Fire, जिसमें Justice के लिए Uphaar Victims की Families का संघर्ष दिखाय गया है. तो हमने सोचा क्यों न आपको लेकर चला जाए Delhi के Green Park में स्थित Uphaar Cinema Building में और दिखाया जाए कि आखिर 26 साल बाद कैसा दिखता है Uphaar Cinema. साथ ही बताएंगे आपको उन सभी जगहों के बारे में जहां से लोगों ने 13 June 1997 को अपनी जान बचाने की कोशिश की और Uphaar Cinema Balcony को भी खंगालेंगे जहां पर बैठे 59 लोगों की जान चली गई. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की Ground Report.
![5 Reasons Why Skoda Kylaq Should Be Your Next Choice!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/04/33ead0da46c6b684b92877b175b1f4531736003129767159_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)