Women WC 2022: खेल जगत में भारतीय महिलाएं अब भी पीछे क्यों?| Uncut
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझूलन गोस्वामी ने साल 2002 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह पिछले 20 साल से भारतीय महिला टीम की नियमित खिलाड़ी रही हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही वह 200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इस मैच से पहले तक केवल भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने ही 200 से ज्यादा वनडे मैच खेले थे. वह 229 वनडे मैचों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. लेकिन औरतों की हिस्से की पहचान क्यों ले जाते हैं पुरुष खिलाडी. और कैसे इतनी मुश्किलों के बावजूद नहीं मिल पाता उन्हें वही दर्जा जो पुरुष खिलाडियों को हासिल है. देखिए ये वीडियो.