Women Wrestling: लड़कियां अखाड़े में कुश्ती कैसे लड़ती हैं? |Mahila Kushti| Women Wrestlers| Uncut
Women Wrestling : दिल्ली के जंतर-मंतर पर (#jantarmantar ) पर पहलवान Vs बृजभूषण सिंह(#BrijBhushanSharanSingh) के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहें हैं.लेकिन क्या आपको पता है कि कुश्ती की शुरुआत कब हुई? इस खेल की शुरुआत सालों पहले हुई थी. महाभारत (#mahabharat) और रामायण (#ramayana) में भी कुश्ती का जिक्र किया गया है. पहलवानी (#mudfight) पहले लड़के ही किया करते थे लेकिन फिर इस स्टीरियोटाइप को तोड़ कर लड़कियों ने भी पहलवानी शुरू की. लेकिन उनका ये सफर इतना आसान नहीं था. लोगों को लगता था कि ये खेल लड़कों के लिए बनाया गया है. इन सब स्टीरियोटाइप को तोड़ कर लड़कियों ने न केवल कुश्ती की बल्कि ओलिंपिक(#Olympic) में भारत को मेडल भी दिलाया. विनेश फोगाट(#VineshPhogat ), साक्षी मलिक (#SakshiMalik), बबिता कुमारी फोगाट (#BabitaKumariPhogat ), दिव्या काकरन (#Divyakakran ) आदि ये सब वो बड़े नाम हैं जिन खिलाडियों ने कुश्ती में भारत का नाम रौशन किया. लेकिन अभी भी लड़कियों के लिए कुश्ती में करियर बनाना आसान नहीं है. महिला खिलाड़ियों को अभी भी किन-किन स्टीरियोटाइप का सामना करना पड़ता है? महिलाएं मिट्टी में कुश्ती कैसे करती हैं? महिलाएं अखाड़े में कैसे खेलती हैं? ये सब जानने के लिए देखिए Uncut पर देखिए #swarna की ये स्पेशल रिपोर्ट.
Story: Swarna
Camera: Sumit Badola
Editing: Sunil Kumar