Pro Kabaddi #UncutExclusive : इस खिलाड़ी ने WWE के Brock Lesnar वाला दांव लगा कर बड़बोले 'कोच' की हवा ख़राब कर दी!
ABP Live
Updated at:
02 Mar 2022 11:47 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअजगर जैसी मज़बूत जकड़ और हर रेडर के आगे चट्टान, ये हैं Ashu Singh, जो UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर डिफ़ेंडर खेलते हैं. कबड्डी के खिलाड़ियों को फ़ुर्ती के साथ-साथ शरीर में पहलवान या मार्शल आर्टिस्ट की तरह मज़बूती भी रखनी पड़ती है. ऐसे में कबड्डी में दांव सीखना और फ़िटनेस ट्रेनिंग, दोनों बहुत ज़रूरी होती हैं. क्या हुआ जब खिलाड़ियों की फ़िटनेस को किया गया चैलेंज? अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी (#CoachFisaddi) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, आशु की भी! देखिये ये #UncutExclusive वीडियो - हम में है दम!