Pro Kabaddi #UncutExclusive : ढीले Defenders के लिए Indian Army का ये खिलाड़ी बहुत बड़ी आफ़त है
ABP Live
Updated at:
27 Feb 2022 01:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक ऐसा खिलाड़ी जो कहता कम है और करता ज़्यादा है, जो दिखने में किसी बॉलीवुड के हीरो जैसा लगता है लेकिन भारतीय सेना में रह कर असली हीरो का क़िरदार निभा रहा है. ये खिलाड़ी है Sahil Chahar, जो UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर रेडर खेलता है. अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी (#CoachFisaddi) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, साहिल की भी! क्या है वो ख़ास दांव जिस से हर डिफेंडर को चित करते हैं साहिल? जानने के लिए देखिये ये #UncutExclusive वीडियो - हैं तैयार हम !