दुबई एक्सपो में लगा भारतीय पैवेलियन, राम मंदिर ले लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक शामिल!
दुबई एक्सपो 2020 में भारत को दुनिया के 191 देशों के बीच एक खास जगह मिली है. भारत ने इस एक्सपो में अपना पवेलियन बनाया है, जहां भारत की कला-संस्कृति, विविधता, विज्ञान, तकनीकी, अंतरिक्ष मिशन और मेक इन इंडिया को दुनिया के सामने रखा गया है. भारत की महान संस्कृति और तकनीकी में तरक्की के अनूठे संगम को इस एक्सपो के जरिए दिखाया गया है. एक्सपो में भारत के पैवेलियन में अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर और अबु धाबी में बन रहा पहला हिन्दू मंदिर तो मौजूद है ही, साथ में वाराणसी का अस्सी घाट और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की भी झांकी बनाई गई है. डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया की तर्ज पर भारत की उपलब्धियों को भी एक्सपो में दिखाया गया है. काशी विश्वनाथ मंदिर, हंपी मंदिर, सूर्य मंदिर के अलावा ताज महल जैसी ऐतिहासिक धरोहरें भी इस एक्सपो में शामिल की गई हैं. दुबई से देखिए मृत्युंजय सिंह की रिपोर्ट.