WhatsApp New Privacy Policy पर कैसे हरकत में आई सरकार? | Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
16 Jan 2021 01:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
WhatsApp New Privacy Policy लेकर आ रहा है. इस पॉलिसी आने के साथ ही कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है. तमाम लोग WhatsApp छोड़ने की बात कर रहे हैं और उसकी जगह Signal और Telegram डाउनलोड कर रहे हैं. वहीं इस नई पॉलिसी के खिलाफ अब कोर्ट में भी याचिका दाखिल कर दी गई है. WhatsApp New Privacy Policy Update के तहत कंपनी Users का Data Facebook के साथ शेयर करेगी. जिस पर WhatsApp का कहना है कि New Privacy Policy यूजर्स का पर्सनल मैसेज End-to-End Encryption के जरिए सुरक्षित हैं. इस सिक्योरिटी को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा