अब मोदी सरकार देगी 200 GBps की इंटरनेट स्पीड, कुछ सेकण्ड्स में डाउनलोड हो जाएंगे हजारों गाने | Tech Tok
एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Aug 2020 12:57 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अब मोदी सरकार 200 GBps की इंटरनेट स्पीड देने जा रही है. और भी देश के अंडमान निकोबार जैसे रिमोट इलाके में. इसके लिए पीएम मोदी ने 10 अगस्त को सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन किया है. करीब 2300 किलोमीटर लंबी ये केबल पोर्ट ब्लेयर को स्वराज दीप (हैवलॉक), लिटिल अंडमान, कार निकोबार, कामोरता, ग्रेट निकोबार, लांग आईलैंड और रंगट को जोड़ रही है. इसकी वजह से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मोबाइल, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन पहले के मुकाबले बेहतर हो जाएगा और वहां पर भी 4G सुविधा हो जाएगी. इस तकनीक के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिए ये वीडियो.