एक्सप्लोरर
Advertisement
OnePlus 8, OnePlus 8 Pro हुए लॉन्च: क्या Samsung S20, iPhone 11 को टक्कर दे पाएंगे?
OnePlus ने अपनी 8 series में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है.ये फ़ोन 5G सपोर्ट और पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ उतारे गये हैं. लेकिन कंपनी ने इन्हें अभी भारत में लॉन्च नहीं किया हैं.
OnePlus 8 में 6.55 इंच के FluidAMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट के साथ दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें 48MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है. इसके अलावा इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा कैमरा दिया है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुसिधा है.पावर देने के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है जोकि WarpCharge 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.
OnePlus 8 Pro में 6.78 इंच के FluidAMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है. पावर के लिए इसमें 4,510mAh की बैटरी दी गई है जोकि WarpCharge 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है. यह फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुसिधा मिलती है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप मिलता है जिसमें 48MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 8MP का टेलिफोटो सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5MP का कलर फिल्टर कैमरा सेंसर दिया है. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
OnePlus 8 में 6.55 इंच के FluidAMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट के साथ दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें 48MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है. इसके अलावा इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा कैमरा दिया है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुसिधा है.पावर देने के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है जोकि WarpCharge 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.
OnePlus 8 Pro में 6.78 इंच के FluidAMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है. पावर के लिए इसमें 4,510mAh की बैटरी दी गई है जोकि WarpCharge 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है. यह फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुसिधा मिलती है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप मिलता है जिसमें 48MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 8MP का टेलिफोटो सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5MP का कलर फिल्टर कैमरा सेंसर दिया है. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
Tags :
Samsung S20 Samsung S20 Ultra Vs Oneplus 8 Pro Oneplus 8 Lite Caracteristicas OnePlus 8 Pro Vs IPhone 11 Oneplus 8 Pro Unboxing Oneplus Phone Price Oneplus 8 Lite Take It Easy Unboxing Of Oneplus 8 Pro Oneplus 8 Pro Price In 2020 Take It Easy Oneplus 8 Design Oneplus 8 Camera Specs Oneplus 8 Pro Camera Specs Oneplus 8 Lite Camera Specs Abp News Uncut Abp Uncut Abp Uncut Tech OnePlus 8 Pro OnePlus 8 ABP News Hindi ABP NewsTech Tok
Apple iPhone 16 Leaks! AI Siri | Capture Button | Camera Design | New Colours | A18 Pro Chipset
6 Android Developer Options you must try! Hidden Android Settings
Pro Gaming Settings for Budget Smartphones! Low RAM & weak processor के साथ खेलें BGMI और COD। Uncut
Android 15 Update: 10 Latest Features For Smartphone Users!
Don't buy used Smartphone before watching this video! 10 Tips to buy second hand phone!
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion