Gmail ये फीचर्स बनाएंगे आपका काम बेहद आसान
ABP News Bureau | 21 Mar 2020 07:46 PM (IST)
ऑफिस, स्कूल या कॉलेज के लिए Gmail बेहद जरुरी बन गया है. हम चाहे इसे लगभग रोज use करते हों, लेकिन इसमें कुछ ऐसे options हैं जिनके बारे में हम या तो नहीं जानते या उन्हे ठीक से Use नहीं करते. तो इस वीडियो के जरिए जानिए Gmail के कुछ ऐसे options के बारे में जो आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं.