Whatsapp इस्तेमाल करने वालों के नंबर खतरे में?
ABP News Bureau | 15 Jun 2020 01:37 PM (IST)
मेसेजिंग के लिए दुनियाभर में करोड़ों स्मार्टफोन यूज़र्स WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, और अब सामने आया है कि यूजर्स के मोबाइल नंबर गूगल सर्च में दिख रहे हैं. एक रिसर्चर्स ने पाया कि व्हाट्सएप्प का क्लिक टू चैट फीचर इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के फोन नंबर कोई भी गूगल सर्च में देख सकता है और यह यूजर्स के लिए एक बड़ा 'प्रिवेसी इश्यू' है.