Coocaa Smart TV Review: 15,000 के कैसा है ये 40-इंच स्मार्ट टीवी?
ABP Live
Updated at:
22 Oct 2022 05:45 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCoocaa का ये 40-इंच Smart TV (Coocaa 40S3 U Pro) दिखने में इस रेंज में मौजूद दूसरे स्मार्ट टीवी के जैसा ही है. इसमें कंपनी ने बेजल-लेस डिजाइन दिया है. फ्रंट पैनल पर, ऊपर और साइड में बेजल नहीं है, जिसकी वजह से इस स्मार्ट टीवी को एक प्रीमियम लुक मिलता है.