Minix Zero: जानिए कैसी है मिनिक्स की ये स्मार्टवॉच?
ABP News Bureau | 19 Nov 2021 06:14 PM (IST)
मिनिक्स ने भारत में अपनी मिनिक्स जीरो स्मार्टवॉच की है. इस स्मार्टवॉच की डिस्प्ले 1.7 इंच की है. मिनिक्स जीरो में एक्टिविटी ट्रैकर के साथ ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर और हार्ट रेट सेंसर भी दिए गए हैं.