Mi Notebook 14 Horizon Edition: क्या फ़ोन की तरह कामयाब हो पाएगा Mi का लैपटॉप ?
ABP News Bureau
Updated at:
16 Jun 2020 08:12 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Xiaomi ने भारत में अपने 2 लैपटॉप लॉन्च किये हैं Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition. Mi NoteBook 14 सीरीज के रेग्यूलर वेरिएंट को intel Core i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि Horizon Edition में intel Core i5 और Core i7 प्रोसेसर दिए गए हैं. Horizon Edition के intel Core i5 वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है और intel Core i7 वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है.