The Kashmir Files: Anupam Kher की मां ने सुनाई 1990 में Kashmiri Pandit Exodus की कहानी
ABP News Bureau
Updated at:
20 Mar 2022 03:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKashmiri Pandit Exodus पर बनी Vivek Agnihotri की फिल्म The Kashmir Files सफलता के नए नए रिकॉर्ड बना रही है, ऐसे में लोग भी दोबारा 19 January 1990 को Kashmiri Pandit पर हुए ज़ुल्म की बात कर रहे हैं. हर कोई अपने साथ बीते उन भयानक पलों की कहनी सुना रहा है. ऐसे में Anupam Kher ने अपने ट्विटर पर अपनी मां Dulari Kher का Video शेयर किया है जिसमें वो कश्मीर में उस वक्त के हालातों पर बात कर रही हैं, साथ ही अपने पुश्तैनी घर में वापस जाने की बात करती हैं. इसके अलावा वो फिल्म पर भी बात कर रही हैं.