Adipurush Movie Reaction: Raavan को क्यों दिया जा रहा है #ChapriTag, क्या Ban हो रही है Adipurush?
ABP Live Updated at: 17 Jun 2023 08:16 PM (IST)

Prabhas, Kriti Sanon, Saif Ali Khan की film Adipurush रिलीज़ हो चुकी है. कुछ लोग इस फिल्म के रिलीज़ से पहले ही teaser और trailer के ख़राब computer graphics और VFX पर इस फिल्म की आलोचना कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि रामायण पर आधारित इस फिल्म के कुछ scenes से उनकी धार्मिक भावना आहात हो रही है. तो Raavan को क्यों दिया जा रहा है #ChapriTag, क्या Ban हो रही है Adipurush, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.