Asia Cup 2022: Jasprit Bumrah हुए injured, Mohammad Shami को तब भी रखा Team India से बाहर | Uncut
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTeam India का Asia Cup 2022 के लिए squad announce हो चुका है. जहाँ KL Rahul और Virat Kohli की वापसी हुई है वहीं Jasprit Bumrah को injury की वजह से squad से बाहर रखा गया है. Squad में 3 तेज़ गेंदबाज़ हैं - Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh और Avesh Khan. कई experts का मानना है कि अगर Bumrah चोटिल हैं तो उनकी जगह Mohammad Shami को squad में शामिल करना चाहिए था. लेकिन Shami के Asia Cup में न होने से लगभग ये तय ही माना जा रहा है कि आने वाले T20 World Cup के लिए भी Shami को squad से बाहर रखा जाएगा. क्या BCCI और Indian selectors ये soft signal देना चाहते हैं कि Shami का T20 International career अब ख़त्म समझा जाए? क्यों Shami जैसे अनुभवी bowler को Team India की short format team से बाहर रखा जा रहा है? क्या Jasprit Bumrah का कोई सीधा substitute नहीं है? ये सब जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda की ये ख़ास video.