Balasore Train Accident: Mamata Banerjee, YS Reddy और Railway देंगे किसे कितना मुआवज़ा
#ExGratia #Compensation #BalasoreAccident #TrainDerailment #BalasoreTrainDerailment #PMModi #MamataBanerjee #Railway #Muavza #JaganMohanReddy #Stalin #odishatraintragedy #balasorenews #indianrailways #coromandelexpress #CBIProbe
हम सभी ने बालासोर ट्रेन accident की दर्दनाक तस्वीरें देखी हैं. अब जो लोग मारे गए या ज़ख़्मी हुए हैं, उनकी भरपाई तो कोई नहीं कर सकता है. मगर सरकारें अपनी तरफ से मुआवज़ा देने की कोशिश ज़रूर कर रही हैं. रेलवे ने रविवार (4 जून) को कहा कि ओडिशा में दुर्घटना का शिकार हुए यात्रियों में उनको भी शामिल किया गया है जो बिना टिकट सफर कर रहे थे. बिना टिकट वाले यात्रियों को भी मुआवजा दिया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप ऐसा किया जाएगा. बंगाल, आँध्रप्रदेश और तमिल नाडु सरकार ने भी मुआवज़े की बात की है. इस वीडियो में जानिये कौन किसे किता मुआवज़ा देगा