Diljit Dosanjh पंजाब का Salman Khan है | Ali Abbas Zafar Interview | Jogi Netflix | Monica Shergill
Ali Abbas Zafar Jogi Interview: अली अब्बास ज़फर ने नेटफ्लिक्स की नयी फिल्म जोगी बनायी है, अली इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोडूसर और लेखक भी हैं. Jogi Film की सफलता के बाद Ali Abbas Zafar और Monica Shergill ने बात करि Uncut की सान्या हुसैन से और बताया कैसा रहा Jogi को बनाने का अनुभव और दिलजीत और सलमान खान में क्या है समानता. अली ने ये भी बताया के OTT और Theatre के लिए फिल्म बनाने में क्या अंतर है. देखिये अली अब्बास ज़फर, मोनिका शेरगिल और सान्या हुसैन (Sanya Hussain) की ये Uncut बातें.
Jogi Netflix: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) स्टारर नेटफ्लिक्स (Netflix) की फिल्म जोगी (Jogi) रिलीज़ हो गयी है. फिल्म में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म काफी दमदार है और इसकी शुरुआत के 30 सेकेंड में ही उस दौरान का रूह कंपा देने वाला डर महसूस किया जा सकता है. कैसे दंगों की आग ने एक नहीं बल्कि हजारों परिवारों की खुशियों को कुछ ही दिनों में जलाकर खाक कर दिया.
इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगे
1984 के सिख विरोधी दंगों में प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी, और इसके परिणामस्वरूप देशभर में हजारों सिखों की मौत हुई थी, लेकिन राजधानी दिल्ली में इसका सबसे भयावह रूप दिखा था. दंगों को पहले 2014 की 'पंजाब 1984' में फिल्म पर चित्रित किया गया था, जिसमें दिलजीत थे, और '31 अक्टूबर' में वीर दास ने अभिनय किया था. विवादास्पद अमेज़ॅन प्राइम वीडियो श्रृंखला 'तांडव' के बाद, सैफ अली खान अभिनीत यह जफर की दूसरी बड़ी स्ट्रीमिंग परियोजना है.
स्टारकास्ट
'जोगी' में दिलजीत दोसांज मेनलीड में और उनके साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा, हितेन तेजवानी, अमायरा दस्तूर और परेश पाहूजा भी हैं. जोगी 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. मुख्य रूप से एक गायक, दिलजीत की सबसे लोकप्रिय हिंदी भाषा की फिल्में शायद 'उड़ता पंजाब' और 'गुड न्यूज' हैं. उन्हें आखिरी बार पंजाबी भाषा की कॉमेडी फिल्म 'होंसला रख' में देखा गया था.