Elon Musk ने 44 अरब डॉलर में कैसे खरीदा Twitter? क्या होगा Twitter में बदलाव? | Uncut
ABP Live
Updated at:
26 Apr 2022 07:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppElon Musk Control on Twitter: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क अब ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की डील की है. सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली फर्म अब मस्क के स्वामित्व वाली एक निजी कंपनी बन जाएगी. एलन मस्क ने प्रति शेयर के लिए 54.20 डॉलर की डील की है. एलन मस्क ने 14 अप्रैल को ही ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर (करीब 3.30 लाख करोड़ रुपये) की बोली लगाई थी. अब ये डील हकीकत में तब्दील हो गई है और बोर्ड की ओर से मंजूरी के बाद एलन मस्क आधिकारिक तौर पर ट्विटर के मालिक बन गए हैं. क्या होगा Twitter में बदलाव? देखिये अनकट की सान्या हुसैन की ये वीडियो.