Elon Musk की Twitter Mass-Firing में क्या Indians की America से हो जाएगी ‘Ghar Wapsi’ ?
Elon Musk H-1B visa पर America में काम करने आये थे और आज वो ख़ुद H1-B visa holders के पेट पर लात क्यों मार रहे हैं? दरसल Elon Musk ने Twitter का मालिक बनते ही कुछ ऐसे फैसले लिए जिनसे कंपनी में काम कर रहे employees पर काफी असर पड़ा है. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ट्विटर की mass firing ने अमेरिका में foreign citizens के तौर पर काम करने वाले लोगों पर ज़्यादा बुरा असर डाला है क्योंकि वो वहां H-1B visa होल्डर हैं और अब उन पर तलवार लटक रही है जॉब पाने की। या तो जल्द से जल्द जॉब ढूंढो, या फिर अमेरिका छोडो और वापस भारत जाओ। इन हालातों में वहां रह रहे और पूर्व-ट्विटर कर्मचारी भारतीयों के पास क्या विकल्प बचता है, उस पर चर्चा करेंगे, Sahiba Khan के साथ





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

