Government of Punjab : Aam Aadmi Clinic में हो रहे Free Treatment से कितने खुश हैं पंजाब के लोग
ABP Live
Updated at:
23 May 2023 07:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGovernment of Punjab : Aam Aadmi Clinic में हो रहे Free Treatment से कितने खुश हैं पंजाब के लोग
पंजाब में CM Bhagwant Mann और Government of Punjab स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए रात दिन काम कर रही है और चुनाव में दी गईं अपनी गारंटियों को पूरा करने में लगी हुई है. पंजाब में हर व्यक्ति तक मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे इसके लिए पंजाब सरकार ने Aam Aadmi Clinic की शुरूआत की है जहां लोगों को मुफ्त में 100 तरह की दवाइयां और 41 तरह के टेस्ट करवाने की सुविधा मिलती है. इस क्लीनिक में एक MBBS Doctor लोगों का चेकअप करता है और यहां सबकुछ ऑनलाइन है. देखिए पंजाब सरकार की इस पहल से कितने खुश हैं पंजाब के लोग.