Government of Punjab : कैसे Startups को बढ़ावा देकर युवाओं के सपनों को पंख लगा रही पंजाब सरकार
ABP Live
Updated at:
26 May 2023 07:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGovernment of Punjab : कैसे Startups को बढ़ावा देकर युवाओं के सपनों को पंख लगा रही पंजाब सरकार
पंजाब सरकार और सीएम भगवंत मान का मानना है कि युवाओं को जॉब ढूंढने वाले नहीं बल्कि जॉब देने वाला बनना चाहिए जिसके लिए पंजाब सरकार युवाओं के Ideas को Startups की मदद से साकार करने में लगी हुई है. इसके लिए पंजाब सरकार Innovation Mission Punjab और STPI Mohali के साथ मिलकर काम कर रही है. जहां पंजाब के युवाओं को Startup Ecosystem प्रोवाइड करवाया जा रहा है ताकि वो पंजाब सरकार की मदद से अपने सपनों को साकार कर सकें. इस वीडियो में देखिए पंजाब सरकार की इस पहले कितने खुश हैं युवा.