India-China Standoff : Ladakh के बाद Galwan और अब Tawang, क्या Pandit Nehru जैसी गलती कर रहे PM Modi
ABP Live
Updated at:
14 Dec 2022 08:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले लद्दाख और फिर गलवान के बाद चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हिमाकत की और उसे मुंह की खानी पड़ी. भारतीय सेना ने चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया और फिर बातचीत शुरू हो गई. लेकिन केंद्र सरकार के चीन से रिश्ते पहले की तरह ही बने हुए हैं और अभी खुद पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के बाली में जी 20 समिट के दौरान शी जिनपिंग से मिलकर आए हैं. तो क्या चीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वैसी ही कुछ गलती कर रहे हैं, जैसी गलती नेहरू से हुई थी. क्या चीन की चालबाजियों को समझने में जो गलती नेहरू से हुई और जिसका अंजाम 1962 का युद्ध था कुछ वैसी ही गलती अब के प्रधानमंत्री से भी हो रही है. वीडियो में देखिए, विस्तार से बता रहे हैं अविनाश राय.