Akshay Kumar हुए Chhatrapati Shivaji Maharaj के Look के लिए Troll | क्या Akshay हैं इस Role के लिए सही Choice?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपकमिंग मराठी फिल्म 'वेदात मराठे वीर दौड़ सात' में छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में अपना फर्स्ट लुक जारी किया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था जिसके बाद ट्विटर पर कुछ फैंस एक्टर के लुक से इतने इम्प्रेस नहीं हुए, जबकि कुछ ने फैक्चुअल एरर को लेकर ट्रोल किया. अक्षय की फिल्म में फैक्चुअल मिस्टेक.अक्षय कुमार के शेयर किए गए वीडियो से एक स्क्रीनशॉट लेते हुए, एक फैन ने लाइट बल्बों की ओर इशारा करते हुए ट्वीट में लिखा है, “शिवाजी महाराज ने 1674 से 1680 तक शासन किया. थॉमस एडिसन ने 1880 में लाइट बल्ब का आविष्कार किया. यह अक्षय कुमार शिवाजी का किरदार निभा रहे हैं.” वहीं कई और फैंस ने भी ऐसे ही ट्वीट शेयर किए हैं.पर क्या Akshay Kumar इस Role के लिए सही पसंद हैं? देखिये अनकट की साक्षी चौहान (Sakshi Chauhan) की ये वीडियो में.