Karnataka Assembly Election: Congress, JD(S), BJP, किसका खेल बनाएगा Karnataka का Muslim Voter?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App#Karnataka #KarnatakaVidhanSabha #KarnatakaAssemblyElection #Muslims #MuslimVoter #Yediyurappa #Siddaramaiah #H.D.Kumaraswamy #Congress #JD(S) #BJP #AIMIM
भारत में हर चुनाव में एक जो बड़ा कलेश होता है वो ये है कि अल्पसंख्यक वोट, और खासकर के मुस्लिम वोट कहां जाकर गिरेगा. ये सिर्फ उत्तर-भारत की दुखती रग नहीं है बल्कि पूरे ही भारत का एक बड़ा मुद्दा बन गया है क्योंकि भारत में 14.2% मुस्लिम है, जो बनी-बनाई राजनीति को पलट देता है. कर्नाटक चुनाव को ही ले लीजिये: कर्नाटक में मुस्लिम आबादी है कुल 13%. कर्नाटक की कुल आबादी 6 करोड़ 41 लाख.
आबादी का 13% हुआ 83,33000. 2018 के 224 सीटों की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में केवल 7 मुस्लिम कैंडिडेट जीते थे, वो भी Congress से.
आज हम बात करेंगे भारत के इसी आठवें सबसे बड़ा राज्य की, जिसे भारत की सिलिकॉन वैली भी कहा जाता है - बात होगी कर्नाटक की. कहा जा रहा है कि मई से पहले पहले-पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 हो जायेंगे, चुनाव होगा 224 सीटों पर. आज इस explainer में हम थोड़ा analysis करेंगे, विश्लेषण करेंगे कि कर्नाटक का मुस्लिम वोट इस बार किसकी तरफ गिरेगा. जानिये Sahiba Khan के साथ.