Britain में Minority Hindu Rishi Sunak PM बने, India में Minority Politics पर क्या असर होगा? Tharoor
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBritain में Minority Hindu Rishi Sunak PM बने, India में Minority Politics पर क्या असर होगा? Tharoor #rishisunak #breakingnews #live #news #ukpm #uk #britainpm #pmmodi #mehboobamufti #shashitharoor ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं तो भारत के भी लोग खुश हैं. और खुश इस वजह से हैं कि ऋषि सुनक हिंदू हैं और भारतीय मूल के हैं. लेकिन ब्रिटेन में तो ऋषि सुनक अल्पसंख्यक हैं और एक अल्पसंख्यक के किसी देश में सर्वोच्च पद पर पहुंचने के बाद राजनीति जो करवट लेती है, वो भले ही अभी ब्रिटेन में न दिख रही हो, भारत में दिखनी शुरू हो गई है. तो आखिर ऋषि सुनक जैसे अल्पसंख्यक का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर भारतीय राजनीति पर क्या असर पड़ा है और क्या ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और दुनिया के तमाम देशों में अल्पसंख्यक राजनीति में आएगा कोई बड़ा बदलाव, विस्तार से बता रहे हैं अविनाश राय.