कैसे Tamil Nadu और Bihar की पुलिस-प्रशासन के coordination ने बचाया राज्यों को Fake News के दंश से
#Bihar #TamilNadu #TamilNadu #MigrantWorkers #FakeNews #Stalin #Oppositon #BJP #Annamalai #NitishKumar #TejashwiYadav
UNCUT के इस वीडियो में आज बात होगी कि कैसे Tamilnadu और Bihar की राज्य पुलिस, प्रशासन और नेताओं ने राज्यों को Fake News की आग में जलने से बचाया
कुछ दिनों से उत्तर भारत से तमिलनाडु आये migrant workers पर हमले की खबरें social media पर चल रही थीं. कहीं कोई newspaper क्लिप वायरल हुई तो कहीं एक वीडियो क्लिप वायरल हुई जिसमें दिखाया कि एक ट्रेन में बिहार के कुछ मज़दूरों को threaten किया जा रहा है. कुछ में कहा गया कि अगर 20 मार्च तक तमिलनाडु से उत्तर भारत के मज़दूर नहीं निकले तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। इसे देखते हुए तमिलनाडु में उत्तर भारत से आये मज़दूरों के बीच हड़कंप मच गया. आग में घी का काम किया मीडिया ने जो बगैर सोचे-समझे कई mainstream channels ने चला दिए. fact checkers जैसे Alt News ने इन ख़बरों का खंडन भी किया। बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमर ने state chief secretary और DGP से तमिलनाडु सरकार में कॉल मिलाने को कहा कि बिहार के मज़दूरों को हिफाज़त में रखें। इस वीडियो में जानें पूरा process कि कैसे क्या हुआ और कैसे राज्य में Fake News का ज़हर फैलते-फैलते बचा