The Whirlwind Shivaji Mahasamrat Book Review : छत्रपति शिवाजी महाराज का साथ देने वाले मुस्लिम कौन थे
छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलिया सल्तनत के खिलाफ लड़ाई लड़ी. औरंगजेब के खिलाफ लड़ाई लड़ी और मराठा साम्राज्य की स्थापना की. मराठा साम्राज्य को हिंदुत्व के साम्राज्य के तौर पर भी देखा जाता है. लेकिन शिवाजी महाराज ने इस मराठा साम्राज्य की स्थापना के लिए हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम लड़ाकों की भी मदद ली थी. और ये वो मुस्लिम लड़ाके थे, जिन्होंने औरंगजेब के खिलाफ जाकर शिवाजी की मदद की थी. छत्रपति शिवाजी महाराज के संघर्ष पर किताबों की एक सीरीज आ रही है जिसके लेखक हैं विश्वास पाटिल. शिवाजी महासम्राट सीरीज का पहला खंड है The Whirlwind Shivaji Mahasamrat. हिंदी में इस किताब को नाम दिया गया है शिवाजी महासम्राट झंझावात. इस किताब को लेकर और शिवाजी महाराज के जीवन के संघर्ष को लेकर किताब के लेखक विश्वास पाटिल से अविनाश राय ने की है लंबी बातचीत. देखिए ये वीडियो.