UNFPA के अनुसार India की Population हुई China से ज़्यादा, मगर ख़ुशी के अलावा ये हैं नुकसान
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App#UNFPA #India #Population #IndianPopulation #ChinaPopulation #UnitedNations
संयुक्त राष्ट्र (UNFPA) के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है. भारत में अब चीन की तुलना में 20 लाख से ज्यादा लोग हैं, और इस देश की आबादी बढ़ते-बढ़ते 140 करोड़ के पार पहुंच गई है. चीन में बच्चे पैदा करने की दर कम हुई है, और वो इस साल माइनस में दर्ज की गई.
UNFPA की ‘The State of World Population Report, 2023’, जिसे ‘8 Billion Lives, Infinite Possibilities : The Case for Rights and Choice’ के टाइटल से जारी किया गया है, उसके आंकड़ों के हिसाब से भारत की कुल आबादी 1,42,86,00,000 हो चुकी है, वहीं china की आबादी 1,42,57,00,000 है.
इस explainer में जानिए कि अर्थव्यवस्था में ज़्यादा हाथ लगने के अलावा और क्या असर पड़ेगा बढ़ती आबादी का भारत के resourcs और facilities पर