Just Stop Oil Protests क्या हैं और क्या दुश्मनी है इनकी Van Gogh की Sunflower से या फिर luxury showrooms से
ABP Live
Updated at:
30 Oct 2022 06:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJust Stop Oil group खुद को ऐसा संघ मानता है ‘जो सरकार पर दबाव बना रहा है कि वो कोई नए gas और तेल के licence न दें और UK में fossil fuels के exploration, development, production को भी बंद कर दें।
ये ग्रुप कोई बहुत पुराना ग्रुप नहीं है। इनको fame मिली जब इन्होने इधर-उधर जा कर प्रदर्शन करने शुरू किए। जैसे february में football matches में pitch पर घुस जाना, Silverstone में Formula 1 race track के बीचों-बीच खड़े हो जाना, अलग अलग म्यूजियम, लक्ज़री कार showrooms में घुस जाना और Van Gogh या Mona Lisa जैसे artwork को नुक्सान पहुंचाना, ये सब कर के इन लोगों ने headline बनाई। आज Sahiba Khan बात करेंगी कि कितना सही है इस तरीके से प्रदर्शन दर्ज कराना