कौन हैं श्रीराम कृष्णन, Elon Musk को क्यों पड़ने वाली है इस भारतीय की जरूरत?
ABP Live
Updated at:
01 Nov 2022 09:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppElon Musk अब ट्विटर (#Twitter) के मालिक बन गए हैं. जब से उन्होंने ट्विटर की कमान संभाली है तब से आए दिन ट्विटर में कुछ न कुछ बदलाव हो होते रहते है. एलन मस्क ने सीईओ पद से पराग अग्रवाल (#ParagAgrawal) को हटाया था. अब खबरें ये आ रही है कि एलन मस्क ने फिर से एक भारतीय पर भरोसा जताया है. उन्होंने श्रीराम कृष्णन (#SriramKrishnan )को कई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. तो कौन है श्रीराम कृष्णन ये जानने के लिए देखिए #uncut की ये रिपोर्ट.