Manipur की आग क्या फैलेगी बाक़ी North-East के राज्यों में भी, धकेलेगी peace-talks को दशकों पीछे?
#ManipurClash #ManipurNews #SOO #SuspensionOfOperations #NbirenSingh #AmitShah #manipur #northeast
जिस मणिपुर में गांव के गांव जल गए, उस से सरकार को क्या सबक लेना चाहिए? हाल ही में मणिपुर में जो घटनाएं हुई हैं, वो काफी संगीन हैं. संडे को Kuki-Zomi कबीलों और मैतई लोगों के गांव, दोनों ही जल कर ख़ाक हो गए. मणिपुर के मुख्यमंत्री N Biren Singh के अनुसार मणिपुरी कमांडो और Kuki-Zomi उग्रवादियों के बीच झड़प भी हुई.
मगर मणिपुर में ये वारदातें किस चीज़ का संकेत है? क्या ये सरकार के आदेश न पालन करने का सन्देश देता है. या फिर सरकार और लोगों में आपसी समझ न होने का संकेत देता है? या फिर न्यायपालिका, जिसने मैतई लोगों के समर्थन में फैसला किया था और जिस फैसले की वजह से ये बवाल हुआ, क्या वो ज़िम्मेदार है इस हिंसा की
सरकार का प्लान क्या होगा इससे आगे? इन्हीं सब बातों पर चर्चा करेंगे आज इस वीडियो में Sahiba Khan के साथ