Ronaldo को क्यों नहीं खिलाया Switzerland के खिलाफ Round of 16 के match में? | Uncut
ABP Live
Updated at:
07 Dec 2022 09:32 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFIFA World Cup 2022 Qatar में 20 November से शुरू हो चुका है जिसमे France अपने 2018 खिताब की रक्षा करने का लक्ष्य रखेगा, लेकिन यह एक बड़ा काम होगा, क्योंकि Brazil, Portugal और Argentina जैसे अन्य football powerhouse एक बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। ज्यादा गर्मी के होने के चलते विश्व (World) का सबसे बड़ा खेल इवेंट पहली बार winter season में खेला जाएगा। यह एक स्पेशल वर्ल्ड कप होगा क्योंकि फैंन मैदान के सभी action और controversy के बाद कुछ जबरदस्त on-field action की उम्मीद कर रहे हैं. Ronaldo को क्यों नहीं खिलाया Switzerland के खिलाफ Round of 16 के match में, देखिए Prashant Kapoor के साथ Uncut की इस ख़ास video में