Nawazuddin Siddiqui on Anurag Kashyap, Bollywood Vs OTT, FTII Vs NSD ? | Rauta Ka Raaz | ZEE5
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNawazuddin Siddiqui On Uncut: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही ज़ी-5 ( Zee 5) पर आने वाली फिल्म 'राउतू का राज' में नजर आने वाले हैं. नवाजुद्दीन की यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. फिलहाल वे इसके प्रमोशन में व्यस्त है. ऐसे में अनकट विद अनंत में इस बार मेहमान बनकर पहुंचें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी. जानिए पुलिसकर्मी का किरदार निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए इस रोल को निभाने में क्या थी चुनौतियां. कैसे मिली ये फिल्म. किस पर आधारित है फिल्म की कहानी. एक्टर नहीं होते तो क्या करते नवाजुद्दीन. निर्देशक अनुराग कश्यप पर क्या बोले नवाजुद्दीन. बॉलीवुड और ओटीटी में नवाजुद्दीन ने किसे बताया बेहतर. एफटीआईआई और एनएसडी वाले सवाल पर क्या बोले नवाजुद्दीन. बॉलीवुड में किसे बेहतर एक्टर मानते हैं नवाजुद्दीन. ऐसे ही कई मजेदार सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए अनंत झा के साथ नवाजुद्दीन की ये बातचीत.