सीबीआई के नए मुखिया बने आईपीएस सुबोध जायसवाल, तेलगी घोटाले में गिरफ्तार किया था पुलिस कमिश्नर को | Uncut
सीबीआई को आईपीएस सुबोध जायसवाल के रूप में नया मुखिया मिल गया है. अभी तक सुबोध जायसवाल के बारे में काफी कुछ बताया जा चुका है, लेकिन कई कहानियां ऐसी हैं, जिन्हें मुंबई में 90 के दशक का क्राइम रिपोर्टर ही बता सकता है. ऐसी ही कुछ कहानियों को लेकर सामने आए हैं जीतेंद्र दीक्षित. इस वीडियो में उन्होंने सुबोध जायसवाल की अब्दुल करीब तेलगी स्टांप पेपर घोटाले की उस कहानी को बताया है, जिसमें सिपाही से लेकर पुलिस कमिश्नर तक गिरफ्तार हुए थे. इसके अलावा कैसे सुबोध जायसवाल मुंबई पुलिस के कमिश्नर बने, कैसे महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी बने और क्यों उन्हें ये पद छोड़ना पड़ा, इसके बारे में भी विस्तार से बात हुई है. तो देखिए ये वीडियो और जानिए सीबीआई के नए मुखिया के जीवन की कुछ अनसुनी कहानियों को.

























