2022:BJP के लिए सहारा बनेगा Hindutva-Nationalism, Elections में Congress से मुकाबले पर मिलेगा फायदा?
2022 में बीजेपी (Election 2022) के इस्तेमाल के लिए दो सबसे मुफीद शब्द होंगे हिंदुत्व (Hindutva) और राष्ट्रवाद (Nationalism). ये बात इसलिए है, क्योंकि साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं, जहां उत्तर प्रदेश (UP Election 2022) को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस (Congress) से होना है. उसके बाद राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति का चुनाव है और फिर राज्यसभा (RajyaSabhaElection2022) की भी 70 से ज्यादा सीटों पर चुनाव होने हैं, जहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस (Congress) से ही होना है. साल के आखिर में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और गुजरात के विधानसभा (Gujarat Assembly Election 2022) चुनाव में भी मुकाबला तो कांग्रेस से ही होना है. और चुनाव तो कांग्रेस में भी होना है, जहां उसे पूर्णकालिक अध्यक्ष चुनना है. संभावना तो ये भी बन रही है कि जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव (Jammu & Kashmir Election 2022) हो ही जाए. ऐसे में बीजेपी (BJP) के लिए कांग्रेस के खिलाफ सबसे मारक हथियार यही हिंदुत्व और राष्ट्रवाद नाम के ही दो शब्द होंगे. देखिए कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही (Vijay Vidrohi) का विश्लेषण.