Adani को लेकर Ashok Gehlot ने Rahul Gandhi से बड़ी बात कहलवा दी, क्या Congress को होगा इसका फायदा?
ABP Live
Updated at:
09 Oct 2022 07:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRajasthan के CM Ashik Gehlot हाल ही में एक Investor Meet के दौरान देश के बड़े Businessman Gautam Adani के साथ बैठे नज़र आए और खबरों के मुताबिक Adani, Rajasthan में हज़ारों करोड़ों की Investment करने जा रहे हैं. जिसके बाद Adani - Ambani को PM Narendra Modi से जोड़कर उनकी आलोचना करने वाले Rahul Gandhi ने भी काफी बड़ी बात कह दी उन्होंने कहा कि अगर सब नियमों के मुताबिक हैं तो वो Ashok Gehlot के साथ हैं. ऐसे में जानकारों का कहना है कि Rahul Gandhi के इस बयान के काफी गंभीर मायने हैं. क्या है राहुल गांधी के बयान के पीछे की राजनीति Uncut पर बता रहे हैं Vijay Vidrohi.