Rahul Gandhi की Ltr-KG पर Troll कर रही BJP को मालूम चला आटे-दाल का भाव, क्या कहेंगी Sitharaman?
ABP Live
Updated at:
05 Sep 2022 08:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी ने महंगाई को लेकर जो रैली की, उसमें वो आटा को मापने की ईकाई ही भूल गए. आटे की खरीद किलो में होती है, लेकिन वो लीटर बोल गए. तुरंत गलती भी उन्होंने सुधारी, लेकिन बीजेपी को मौका मिल गया और राहुल की ट्रोलिंग शुरू हो गई. हालांकि हकीकत ये है कि भले ही ट्रोलिंग राहुल गांधी की हो रही हो, लेकिन सरकार को भी राहुल ने आटे-दाल का भाव बता ही दिया और बता दिया कि आखिर महंगाई कितनी बढ़ चुकी है. देखिए कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही की ये खास रिपोर्ट.