CM Yogi से नाराज चल रहे Brahmins देंगे BJP-PM Modi- Shah का साथ, क्या करेंगे Akhilesh-Mayawati?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App#UPAssemblyElection2022 #UPElection2022 #Election2024 ब्राह्मण वोटरों (#BrahminsVoters) को लेकर यूपी में राजनैतिक संग्राम छिड़ गया है. होड़ मची है पंडितों का असली शुभचिंतक बनने और बताने की. एक तरफ सपा (#SamajwadiParty) के अखिलेश यादव (#AkhileshYadav) भी नाराज ब्राह्मण वोटर्स को अपने पाले में जुटाने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ बीएसपी (#BSP) प्रमुख मायावती (#Maywati) भी ब्राह्मण कार्ड खेलती नजर आ रही हैं. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए की यूपी (#UPAssemblyElection) की सियासत में योगी आदित्यनाथ (#YogiAdityanath) से नाराज बताए जा रहे ब्राह्मण कैसे यूपी चुनाव में बीजेपी (#BJP) को जीत दिलाएंगे और क्या 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण बीजेपी पर दोबारा भरोसा जताएंगे, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही (#VijayVidrohi)